स्वर्ग की रानी

हे स्वर्ग की रानी, आनन्द कर। अल्लेलूया। जिनको तूने पैदा किया। अल्लेलूया। वह अपने कथनानुसार जी उठे। अल्लेलूया। ईश्वर से हमारे लिये प्रार्थना कर। अल्लेलूया । आनन्द मना और प्रसन्न हो, हे कुँवारी मरियम। अल्लेलूया। प्रभु सचमुच जी उठे। अल्लेलूया। हे ईश्वर, तूने अपने पुत्र हमारे प्रभु यीशु मसीह के पुनरूत्थान द्वारा संसार को आनन्द दिया… स्वर्ग की रानी पढ़ना जारी रखें

सवेरे की विनती

हे हमारे पिता, मैं विश्वास करता हूँ कि तू यहाँ हाजिर है । मैं सारे दिल से तेरी आराधना करता और तूझे प्यार करता हूँ। तूने मुझको बनाया, अपने पुत्र के मरण द्वारा पाप से छुड़ाया और पवित्र आत्मा की कृपा द्वारा पवित्र किया है तूने सारी रात मुझको संभाला है और नया दिन देखने… सवेरे की विनती पढ़ना जारी रखें

सन्त हुआन मारिया वियानी की प्रार्थना

मेरे प्यारे बच्चों, तुम्हारे हृदय छोटे हैं, लेकिन प्रार्थना उन्हें विकसित कर ईश्वर को प्यार करने के लिए सक्षम बनाती है। प्रार्थना के द्वारा हमें स्वर्ग का पूर्वानुभव प्राप्त होता है और अदन वाटिका हम पर उतर आती है। प्रार्थना मिठास के बिना हमें नहीं छोडती है। वह शहद है जो हमारी आत्मा की ओर बहकर… सन्त हुआन मारिया वियानी की प्रार्थना पढ़ना जारी रखें

सन्त फ़ौस्तीना की प्रार्थना

प्रार्थना के द्वारा आत्मा हर प्रकार के संघर्ष के लिए तैयार हो जाती है।  आत्मा किसी भी हालात में क्यों न हो, उसे प्रार्थना करनी चाहिए।“ जो आत्मा पवित्र और सुन्दर है, उसे प्रार्थना करना चाहिए नहीं तो, उसकी सुन्दरता नष्ट हो जायेगी; जो आत्मा सुन्दरता की कामना करती हो, उसे प्रार्थना करनी चाहिए, नहीं… सन्त फ़ौस्तीना की प्रार्थना पढ़ना जारी रखें

संकट के समय प्रार्थना

हे प्रभु पददलितों के आश्रय और हमारा शरणस्थान, मैं विश्वास करता हूँ कि संकट के समय आप मुझे अपने तम्बू में सुरक्षित रखते हैं। बाढ़ कितनी ऊँची क्यों न उठे, किन्तु जलधारा आप पर भरोसा रखने वाले को नहीं छू पायेगी। मुझे ज्ञात है कि आप मेरा दाहिना हाथ पकड़ कर मेरी सहायता करने का… संकट के समय प्रार्थना पढ़ना जारी रखें

वेदी सेवकों की प्रार्थना

हे प्रभु हम आप की प्राण-पीडा, क्रूस-मरण तथा पुनरुत्थान की यादगार मनाने वाले हैं। आपने मुझे यह सौभाग्य प्रदान किया कि मैं आप की पवित्र वेदी की सेवा कर सकूँ। इस वरदान के लिए मैं आप को धन्यवाद देता हूँ। जिन रहस्यों को हम मनानेवाले हैं, उनको हृदय से ग्रहण करने तथा उनके अनुसार हमारे… वेदी सेवकों की प्रार्थना पढ़ना जारी रखें

विश्वास की विनती

हे मेरे ईश्वर, जो कुछ तूने बताया और पवित्र कलीसिया विश्वास करने को सिखाती है, उन सब बातों पर मैं दृढ़ विश्वास करता हूँ, इसलिए कि तू सच्चाई ही है, जो न ठगता है और न ठगा जा सकता है। इस विश्वास में मैं जीना और मरना चाहता हूँ। आमीन।

रोगी की प्रार्थना

हे पिता ईश्वर, आपने हमारी सृष्टि की और प्रभु यीशु मसीह के द्वारा हमारा मुक्तिकार्य संपन्न किया! हम आप में ही जीते और बढ़ते हैं! आपकी करुणा तथा दया का हम अनुभव करते आये हैं! इस रोगावस्था में मैं आपको पुकारता हूँ! मैं अपने तन-मन को आपके चरणों में समर्पित करता हूँ! मेरा विश्वास है… रोगी की प्रार्थना पढ़ना जारी रखें

याद कर विनती

याद कर, हे परम दयालु कुँवारी मरियम, कि यह कभी सुनने में नहीं आया कि कोई तेरी मदद माँगने और तेरी विनतियों की सहायता खोजने तेरे पास आया और तुझसे असहाय छोड़ा गया हो।  हे कुँवारियों की कुँवारी, हे मेरी माँ, इसी आसरे से मैं तेरे पास दौड़ आता हूँ, और कराहते हुए पापी के… याद कर विनती पढ़ना जारी रखें

मिशन के लिए विनती

परम प्रिय प्रभु यीशु मसीह, तू ने अपना लहू देकर संसार का उद्धार किया है। तू दीन मनुष्य–जाति पर, जो अभी तक भूल के अंधेरे और मौत की छाया में इस प्रकार पड़ी है दया की दृष्टि फेर, और सत्य का प्रकाश सबों पर पूर्णरूप से चमका। हे प्रभु अपने सुसमाचार के धर्म–प्रचारकों की संख्या… मिशन के लिए विनती पढ़ना जारी रखें