July 17, 2024

English Spanish Urdu हिन्दी

English Spanish Urdu हिन्दी

मारे बारे में

हम कैथोलिक विश्‍वासियों का एक समूह हैं जो सन्त इग्नेशियस लोयोला के करिश्माई व्यक्तित्व के साथ ईसा अर्थात् यीशु मसीह के महान् आदेश, “जाओ और सब राष्ट्रों के लोगों को शिष्य बनाओ” (मत्ती 28:19) के प्रति अपना दायियत्व निभाना चाहते हैं। इसकी प्राप्ति के लिए हम अपने समय, प्रयास और संसाधनों को समर्पित करते हुए उन लोगों के साथ सुसमाचार को साझा करना चाहते हैं जो अभी तक इसके बारे में नहीं जानते हैं।

इंटरनेट के माध्यम से, विभिन्न एशियाई और अफ़्रीकी देशों में, या ऐसे देशों में जहाँ पर मसीही परम्पराएँ नहीं हैं, उन में मसीही कैथोलिकवाद के ज्ञान और गठन की भारी आवश्यकता और बढ़ती हुई मांग है। हम सन्त फ़्रांसिस ज़ेवियर से प्रेरणा पाते हैं, जिन्होंने पूरे संसार की यात्रा यह जानते हुए की कि अधिकांश लोग इसलिए मसीही विश्‍वासी नहीं बन पाते हैं क्योंकि इसका एक साधारण सा कारण यह है कि उन्हें या तो किसी ने इसकी शिक्षा ही नहीं दी या फिर किसी ने उन में सुसमाचार का प्रचार नहीं किया। इस कारण इस पहल के परिणामस्वरूप यह हमारी प्रतिक्रिया है।

सोसाइटी ऑफ़ जीज़स अर्थात् यीशु समाजियों के करिश्माई व्यक्तित्व पर आधारित हो कर, हम मसीही कैथोलिक त्रिएकत्व के प्रसार और विस्तार के लिए एक ऑनलाईन चैनल को विकसित कर रहे हैं, विशेषकर ऐसे एशियाई देशों में जहाँ लोगों को व्यक्तिगत्, सांस्कृतिक, भाषाई, धार्मिक या राजनैतिक परिस्थितियों के परिणामस्वरूप मसीहियत तक पहुँचने में कठिनाइयाँ होती हैं। यह एक ऐसा चैनल है जो प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचने के लिए पाबंदियों और किसी भी देश की सीमाओं के परे जाकर कार्य करता है और यह हर्ष के साथ उस सत्य की घोषणा करता है जो यीशु मसीह और उसके शिष्यों के द्वारा प्रकाशित की गई है।

“हम सन्यासी नहीं हैं, संसार हमारा घर है।” यीशु समाजी ज़िरोनीमो नाडॉल के इस आदर्श वाक्य का अनुसरण करते हुए कहा, कि हम चाहते हैं कि शुभ सन्देश प्रत्येक व्यक्ति तक उसकी अपनी भाषा या बोली में उस तक पहुँचे और यह कि यह सभी समुदायों में सुसमाचार प्रवर्तन और त्रिएकत्व में वृद्धि करने और ज्ञान पाने के लिए एक प्रभावशाली उपकरण है। वीडियो, आत्मचिन्तनों, प्रार्थना, धर्मशिक्षा, जीवंत चित्रों, गवाहियों एवं उर्दू, इन्डोनेशियाई, हिन्दी, बंगाली, अरबी इत्यादि जैसी भाषाओं में पारंगत हमारी टीम के माध्यम से, हम पूरे संसार के प्रत्येक व्यक्ति तक सुसमाचार के साथ पहुँचना चाहते हैं।

अद मायोरेम देई ग्लोरियम – परमेश्‍वर की अधिक से अधिक महिमा के लिए। आमीन।