September 18, 2024

हिन्दी

स्वर्ग की रानी

हे स्वर्ग की रानी, आनन्द कर। अल्लेलूया।

जिनको तूने पैदा किया। अल्लेलूया।

वह अपने कथनानुसार जी उठे। अल्लेलूया।

ईश्वर से हमारे लिये प्रार्थना कर। अल्लेलूया ।

आनन्द मना और प्रसन्न हो, हे कुँवारी मरियम। अल्लेलूया।

प्रभु सचमुच जी उठे। अल्लेलूया।

हे ईश्वर, तूने अपने पुत्र हमारे प्रभु यीशु मसीह के पुनरूत्थान द्वारा संसार को आनन्द दिया है। हमारी यह प्रार्थना सुन और ऐसा कर कि हम उनकी माँ कुँवारी मरियम के द्वारा, अनन्त जीवन का आनन्द प्राप्त कर सकें। आमीन।

RELATED ARTICLES

No posts found!