October 7, 2024

हिन्दी

रोगी की प्रार्थना

हे पिता ईश्वर, आपने हमारी सृष्टि की और प्रभु यीशु मसीह के द्वारा हमारा मुक्तिकार्य संपन्न किया! हम आप में ही जीते और बढ़ते हैं! आपकी करुणा तथा दया का हम अनुभव करते आये हैं! इस रोगावस्था में मैं आपको पुकारता हूँ! मैं अपने तन-मन को आपके चरणों में समर्पित करता हूँ! मेरा विश्वास है कि आप मुझ से भी ज्यादा मेरी भलाई चाहते हैं! अगर आपकी इच्छा हो, तो मुझे चंगाई प्रदान कीजिये! मेरे गुनाहों को माफ़ कर मुझे आपकी कृपा के योग्य बनाईये! मुझे आध्यात्मिक एवं शारीरिक चंगाई प्रदान कीजिये ताकि मैं आपकी स्तुति तथा मेरे भाई-बहनों की सेवा कर सकूँ! प्रभु मसीह के द्वारा! आमीन! 

RELATED ARTICLES

No posts found!