September 16, 2024

English Spanish Urdu हिन्दी

परमेश्वर वह पाप भी देखता है जो हम एकांत में करते हैं

वह पाप भी देखता है जो हम एकांत में करते हैं - Hindi Christian Spiritual Messages - Catholic TV Hindi

भजन संहिता 139:13 – हे यहोवा, तूने मेरी समूची देह को बनाया। तू मेरे विषय में सबकुछ जानता था जब मैं अभी माता की कोख ही में था।

यहोवा इस ब्रह्मांड का निर्माता है। एक भी कण या एक भी पत्ता उसकी इच्छा के बिना हिल भी नहीं सकता है। हम उसे देख नहीं सकते हैं लेकिन वह हर उस आत्मा को देखता और जानता है जो इस गृह पर मौजूद है। उसे हमारे दिल और गुर्दे की परख होती है। हम उसके रहस्यों को नहीं जानते हैं लेकिन वह हमारी मनोदशा और जो भी हमारे दिल में छुपा है, उससे अच्छी तरह वाकिफ है।

वह हमें तब से जानता है जब हम अपनी माँ के गर्भ के अंदर थे। उसने हमें यह चेहरा दिया, सुनने के लिए कान दिये और देखने के लिए आँखें दीं। प्रिय भाइयों और बहनों एकांत में भी पाप करने से बचिये। हमें नहीं भूलना चाहिये कि हमें अपने पिता परमेश्वर से कुछ नहीं छुपाना चाहिये और ना ही हम उससे कुछ छुपाने में सक्षम हैं क्योंकि वह हमारा सर्वशक्तिमान प्रभु है जो सब देखता है। आमीन

RELATED ARTICLES

No posts found!