पाकिस्तान के मसीहियों का बहुमत ग़रीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करता है। उनकी इस कमजोर हालत का मुख्य कारण बेरोज़गारी और अवसरों की कमी है। अलपसंख्यक होने के कारण उन्हें केवल कम-आय वाले मज़दूरी के कार्यों को करने का प्रस्ताव दिया जाता है जो उन्हें इतनी तनख़्वाह ही देता है जिससे वे बड़ी मुश्किल से अपने परिवारों का भरण पोषण करते हैं। अपनी शैक्षणिक और चिकित्सा सम्बन्धी आवश्यकताओं को पूरा करना उनकी पहुँच से बाहर हो जाता है। पाकिस्तान के मसीही समाज के बहुत से बच्चे, जवान वयस्क और बुज़ुर्ग उचित चिकित्सा सहायता न होने के कारण अपने जीवन को ही खो देते हैं। डॉक्टरों की फ़ीस और दवाइयों को भी उनके लिए सम्भव विकल्प नहीं माना जा सकता है।
पश्चिमी देशों की तरह पाकिस्तान में निशुल्क चिकित्सा देखभाल उपलब्ध नहीं है। न ही कोई सार्वजनिक सामाजिक सुरक्षा तंत्र है, जो कि निर्धन मसीहियों को उनके भाग्य के भरोसे पर छोड़ देता है। कई बार कर्ज़ लेना स्वयं के उपचार के लिए एक आसान विकल्प माना जाता है, परन्तु ऐसा करने से वे स्वयं को कर्ज़ रूपी फंदे में फँसा लेते हैं क्योंकि कर्ज़ को अदा करना उनके लिए उनकी कम आय के कारण लगभग असम्भव सा हो जाता है और वे लिए हुए कर्ज के बदले में ग़ुलामी करने पर मजबूर हो जाते हैं।
हम पाकिस्तान के ऐसे मसीहियों तक पहुँचना चाहते हैं, जो ग़रीब, असहाय, आय के कम स्रोत या थोड़े से स्रोत वाले हैं और जिन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता की आवश्यकता है। प्रभु यीशु मसीह ने हमें प्रेम करने और एक दूसरे की देखभाल करने का आदेश दिया है। यदि परमेश्वर ने हमें हमारी धन सम्पत्ति उनके साथ साझा करने के लिए थोड़ा सा भी सक्षम किया है जो मसीह की देह का हिस्सा हैं, और उन्हें इसकी नितान्त आवश्यकता है, तो हमें चाहिए कि हम इसे हर्ष के साथ करें और ऐसा करने से हमें हमारे स्वर्गीय पिता के द्वारा स्वर्ग में प्रतिफल दिया जाएगा।
इस समय हम पाकिस्तान के ऐसे कई मसीही परिवारों के साथ सम्पर्क में हैं जिन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता की आवश्यकता है। यदि परमेश्वर ने आपसे इस कार्य में भाग लेने के लिए कहा है, तो कृपया आप अपने योगदान को नीचे दिए गए बटन को क्लिक करने के द्वारा कर सकते हैं या फिर हमें और अधिक जानकारी या हमारे बैंक के खाते की जानकारी के लिए सम्पर्क कर सकते हैं।
अद मायोरेम देई ग्लोरियम – परमेश्वर की अधिक से अधिक महिमा के लिये। आमीन