September 17, 2024

English Spanish Urdu हिन्दी

निर्धन मसीही पुरूषों एवं महिलाओं के लिए शिक्षा और कौशल

निर्धन मसीही पुरूषों एवं महिलाओं के लिए शिक्षा और कौशल Catholic TV India

पाकिस्तान के इस्लामी गणराज्य में जनसँख्या के 1.6% भाग को प्रस्तुत करता हुआ मसीही विश्‍वासी दूसरा-सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है। इस जनसँख्या का बहुमत समुदाय समाज के निर्धन भागों में रहते हुए छोटे कामों जैसे झाड़ू देने या नालियाँ साफ़ करने वाले श्रमिक के रूप में कार्य करते हैं।

पाकिस्तान की मसीही विश्‍वासी बहनें अशिक्षित होने के कारण विशेष रूप से कमज़ोर हैं, और घरों में काम करने या ईंट के भठ्ठों में मज़दूरी करने के लिए मजबूर होती हैं जहाँ पर उनके साथ अक्सर अमानवीय परिस्थितियों में कार्य करते हुए ग़ुलामों की तरह व्यवहार किया जाता है।

उनकी परिस्थितियों में धार्मिक असहिष्णुता और भेदभाव निश्चित बाधाएँ हैं, परन्तु सबसे बड़ी परेशानी जिसका वे सामना करती हैं वह शिक्षा और कौशल की कमी है। पाकिस्तान के मसीही विश्‍वासियों की इन दो बातों का समाधान होने से वे अपने पाँव पर खड़े हो सकते हैं और अपने परिवार और समाज की भलाई के लिए कार्य कर सकते हैं, क्योंकि वे भी समान रूप से सम्मान और गरिमा के साथ जीने की योग्यता रखते हैं।

हमारा यह मंच ऐसे ही मसीही विश्‍वासियों को उनकी उम्र की परवाह किए बिना अध्ययन करने में, विभिन्न क्षेत्रों में व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने और रोजगार के उत्तम अवसरों को प्राप्त करने में सहायता करेगा। उनकी रूचियों के अनुसार हमें उन्हें विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्‍वविद्यालयों और विशेष संस्थानों में कौशल अर्थात् हुनर सम्बन्धी प्रशिक्षणों को प्राप्त करने में सहायता करनी चाहिए।

आरम्भ में, हम 50 निर्धन, अशिक्षित और ऐसे मसीही पुरूषों और महिलाओं के समूह की सहायता करने का लक्ष्य रखते हैं जिनके साथ बुरी तरह से व्यवहार किया गया हो। और हमारे सर्वसामर्थी परमेश्‍वर के अनुग्रह के द्वारा हम इसी तरह की सहायता को पूरे देश में मसीही विश्‍वासियों को प्रदान करते रहेंगे।

एक व्यक्ति के अपने स्वयं के पाँव पर खड़े होने के लिए उसे शिक्षा दिलाने और तैयार करने की लागत लगभग 5000 रूपये एक महीने के लिए है। आपकी निरन्तर एक वर्ष तक सहायता एक व्यक्ति के जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन ला सकती है। आपके मूल्यवान उपहार और उदारता उनके शैक्षणिक शुल्क का भुगतान करने और साथ ही उनके लिए पुस्तकें खरीदने और परिवहन के खर्च को पूरा करने में हमारी सहायता करेगा।

कृपया आज ही अपने हृदय को अपने मसीही विश्‍वासी भाइयों और बहनों के लिए खोल दें जिन्हें सम्मानपूर्ण जीवन जीने का अधिकार है, और यह केवल तब ही सम्भव है जब हम अपनी धन-दौलत, उनके साथ उन्हें मसीह की देह का हिस्सा मानते हुए साझा करेंगे।

यदि आप पाकिस्तान के एक मसीही विश्‍वासी पुरूष या महिला के आर्थिक प्रयोजक बनने का निर्णय लेते हैं, तो कृपया आज ही हमारे साथ सम्पर्क करें। आपकी सहायता सबसे अधिक जरूरतमंद व्यक्ति को दी जाएगी और इसके लिए उनकी उन्नत होती हुई अवस्था की मासिक रिपोर्ट आपको प्रदान की जाएगी।

अद मायोरेम देई ग्लोरियम – परमेश्वर की अधिक से अधिक महिमा के लिये। आमीन

RELATED ARTICLES

No posts found!