July 27, 2024

English Spanish Urdu हिन्दी

एक मसीही बच्चे को गोद लें – एक बच्चे का भविष्य बनाएँ

एक मसीही बच्चे को गोद लें - एक बच्चे का भविष्य बनाएँ - Catholic TV Hindi

शिक्षा वह औज़ार है जो उनके जीवनों में सकारात्मक परिवर्तन को लाता है जो इतने सौभाग्यशाली नहीं हैं जैसे कि हम हैं जिनके पास ऐसी वस्तुएँ हैं जिनकी हम परवाह ही नहीं करते हैं, जैसे कि हमारे सिरों के ऊपर छत का होना, अच्छी शिक्षा, और साथ खड़े रहने वाले माता-पिता का होना। एक चौंकाने वाला तथ्य यह प्रगट करता है कि पाकिस्तान के प्रत्येक 3 मसीही बच्चों में से 2 अशिक्षित रह जाते हैं, और पाकिस्तान के 30 लाख मसीही विश्‍वासियों में से लगभग 75% जनसंख्या ग़रीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं। यदि वे सही तरह से अपने परिवारों को भोजन ही खिला पाने में सक्षम नहीं हैं, तो कैसे वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का प्रबन्ध करने में सक्षम होंगे?

हम में से अधिकांश शिक्षा को अपना एक अधिकार मानते हैं; परन्तु फिर भी हम वास्तविकता को अन्देखा करते हैं, यह कि पाकिस्तान में आज भी अधिकांश मसीही विश्‍वासी बच्चों के लिए, यह एक इतना बड़ा आश्चर्य है कि यह लगभग उनकी पहुँच में सम्भव ही नहीं है। शिक्षा के द्वारा उन्हें सशक्त करना उनके परिवारों और समाज की बेहतरी के लिए और उनके सफल भविष्य को आकार देने के लिए आवश्यक है।

हम, शिक्षा के इस आश्चर्य को उन तक आपकी सहायता के माध्यम से लाने के लिए निःस्वार्थ कार्य करते हैं। हम, मिलकर, दान देने के द्वारा – चाहे वह छोटा हो या बड़ा – इन कम भाग्यशाली जीवनों में सकारात्मक प्रभाव ला सकते हैं।

यहाँ तक कि 3,000 रूपए मासिक का एक छोटे से छोटा दान भी, एक बच्चे को विद्यालय भेजने और पूरे वर्ष एक प्रभावशाली तरीके से शिक्षा पाने में सहायता कर सकता है। आपकी सहायता न केवल एक व्यक्तिगत् जीवन को परिवर्तित कर देगी, अपितु एक बच्चे के पूरे परिवार के भविष्य को चमका देगी। आप को बस यही करना है कि नीचे दिए हुए बटन को क्लिक कीजिये और एक छोटा योगदान दीजिये। और यदि आप लम्बे समय तक एक बच्चे को अनुदान देने के लिए इच्छुक हैं, तो कृपया आज ही और अधिक जानकारी के लिए हम से सम्पर्क करें।

आप अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करते हुए अपना योगदान ऑनलाईन भी दे सकते हैं या हमें हमारे बैंक के खाते की जानकारी प्राप्त करने के लिए एक छोटी सी मेल भेज सकते हैं। यह इकट्ठा किया हुआ दान पाकिस्तान के मसीही समुदाय को उनके अपने पाँवों पर खड़े होने और उनके जीवन में परिवर्तन लाने में सक्षम करेगा।

अद मायोरेम देई ग्लोरियम – परमेश्वर की अधिक से अधिक महिमा के लिये। आमीन

RELATED ARTICLES

No posts found!