November 8, 2024

हिन्दी

बीमारी के समय प्रार्थना

हे ईश्वर, हमें तू इसलिए दुख-तकलीफ़ में पड़ने देता है कि हमें तेरे विषय सोचने को अधिक समय मिले; कि सांसारिक सुख-विलास से हमारा मन दूर रहे; कि अपने तथा अन्यों के पापों के लिए क्षमा माँग सकें और इन पापों के प्रायश्चित स्वरूप तुझे कुछ बलिदान चढा सकें। मुझे यह कृपा दे कि इस… Continue reading बीमारी के समय प्रार्थना

प्रेम की विनती

हे मेरे ईश्वर, मैं तुझको सारे दिल और मन से, और सब कुछ से अधिक प्यार करता हूँ। इसलिए कि तू असीम भला और दयालु है। और मैं अपने पड़ोसियों को तेरे प्रेम के लिए अपने समान प्यार करता हूँ इस प्रेम में मैं जीना और मरना चाहता हूँ। आमीन।