November 21, 2024

English Spanish Urdu हिन्दी

संत फ्रांसिस ज़ेवियर कैथोलिक सामुदायिक केन्द्र – घक्का मित्तर, पाकिस्तान

घक्का मित्तर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित एक छोटा सा गांव है जिसकी जनसंख्या लगभग 5000 है। यहां बड़ी संख्या में मुसलमान बसते हैं लेकिन इस गांव में लगभग 1000 मसीही विश्वासी भी रहते हैं जो ग़रीबी रेखा से नीचे अपना जीवन गुज़ारते हैं और अनपढ़ होने के कारण यह घरेलू श्रमिकों या ईंटों की भट्टियों में मजदूरों के रूप में काम करते हैं, जहां अक्सर उनके साथ अमानवीय रूप से ग़ुलामों की तरह व्यवहार किया जाता है।

उनके जीवन का आध्यात्मिक भाग भी ख़ाली है क्योंकि इस गांव में कोई कैथोलिक गिरजाघर मौजूद नहीं है। सब से निकटतम गिरजाघर 5 किलोमीटर की दूरी पर गुजरांवाला के ठट्ठा फ़कीरुल्लाह में स्थित है। अगर वह ठीक तरह से अपने परिवारों का पेट पालने लायक भी नहीं हैं तो किस तरह हर रोज़ या हर सप्ताह गिरजाघर में परमेश्वर की आराधना करने के लिये ठट्ठा फ़कीरुल्लाह की यात्रा करेंगे?

इस छोटे से गाँव में परमेश्वर के वचन की आध्यात्मिक आवश्यकता को देखते हुए हमने यहाँ “संत फ्रांसिस ज़ेवियर कैथोलिक सामुदायिक केन्द्र” स्थापित किया है। हम सब संत फ्रांसिस ज़ेवियर से प्रभावित हैं क्योंकि उन्होंने पूरी दुनिया की यात्रा इस कारण की कि बहुत से लोग सिर्फ इसलिए यीशु को नहीं अपनाते हैं कि उनके पास कोई बाइबल के वचन का प्रशिक्षण देने और उसका प्रचार करने वाला नहीं होता है।

ये कैथोलिक सामुदायिक केन्द्र बाइबल अध्ययनों का आयोजन करेगा, कैथोलिक प्रेरणा को बैठकों में, खेल आयोजनो में, सभाओं में अगुवाई देगा, और गहनता और गूढ़ता से परमेश्वर के वचन को जानने में लोगों की सहायता करेगा और उन्हें दूसरों के साथ सुसमाचार साझा करने के ज्ञान से भी सुसज्जित करेगा।

अध्ययन कार्यक्रमों के अंश के रूप में, विद्यार्थियों को बाइबल, उनकी अपनी भाषाओं में सुसमाचार की व्याख्या करती हुई कैथोलिक पुस्तकें, सी डी और डी वी डी उपलब्ध कराई जाएंगी जैसे उर्दू या पंजाबी।

हम ऐसे कैथोलिक सामुदायिक केन्द्र पाकिस्तान के उन छोटे छोटे गांवों और शहरों में स्थापित करना चाहते हैं जहां कोई कैथोलिक गिरजाघर नहीं है, कोई उनको शिक्षित करने के लिए नहीं है जो जन्म से कैथोलिक होते हैं, और न ही उन लोगों को शिक्षित करने के लिए जो अभी तक यीशु मसीह के सुसमाचार और उससे उद्धार के सत्य को नहीं जानते हैं।

घक्का मित्तर गाँव में स्थित “संत फ्रांसिस ज़ेवियर कैथोलिक सामुदायिक केन्द्र” को चलाने और पाकिस्तान में अन्य कई ऐसे केन्द्र स्थापित करने के लिये हमें आपकी उदार सहायता की अति आवश्यकता है। आपकी सहायता हजारों मसीहियों और दूसरे धर्मों के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकती है। कृपया आज ही हमारी वेबसाइट के माध्यम से हमसे संपर्क करें और हमें जानने का मौका दें कि यदि परमेश्वर ने आप के दिल को इस मिशन का हिस्सा बनने के लिये आवाज़ दी है।

अद मायोरेम देई ग्लोरियम – परमेश्वर की अधिक से अधिक महिमा के लिये। आमीन

RELATED ARTICLES

No posts found!