हे प्रभु यीशु, यूखरिस्त में अपना मूल्यवान शरीर तथा रक्त मुझे प्रदान करने के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूँ। हे यूखारिस्तीय प्रभु! मेरे हृदय, शरीर और आत्मा में आने के लिए, मैं आपकी आराधना करता हूँ। हे प्रभु! जैसे ही आपका पवित्र शरीर मेरे शरीर में समाया और मेरे शरीर की हर कोशिका में समाहित हुआ, वैसे ही मेरे शरीर को आपके शरीर के समान और अधिक ईश्वरीय बना दे। हे प्रभु जैसे ही आपका पवित्र रक्त मेरे रक्त के हर एक बूंद में प्रवाहित हुआ और मेरे हृदय में संचारित हुआ, वैसे ही मेरे हृदय को आपके पवित्र हृदय के समान बदल दे।
हे प्रभु! मेरे शरीर की प्रत्येक कोशिका में, और खून के हर एक बूंद में अपना ईश्वरीय प्रेम भर दे। आपके दिव्य हाथ मेरे हाथ हो जिससे कि मैं वही करूँ जो आप मुझ से चाहते हैं। अपके दिव्य पाँव मेरे पाँव हो जिससे कि मैं आपके मार्ग पर चलता रहूँ। आपकी दिव्य आँखें मेरी हों जिससे कि मैं वही देख सकूँ जो आप देखते हैं। आपकी दिव्य जीभ मेरी जीभ हो जिससे कि मैं वहीं बात करूँ जो आप मुझ से करवाना चाहते हैं। आपकी दिव्य सोच मेरी सोच हो। मेरी आत्मा आपकी दिव्य आत्मा से पूर्णत: जुड जाये। और इस दुनिया में मुझे दूसरा यीशु बना। आमीन।