December 6, 2024

हिन्दी

पवित्र क्रूस की प्रार्थना

हे वंदना योग्य, मेरे लिए क्रूस पर न्यौछावर यीशु मसीह, हे यीशु के पवित्र क्रूस, मेरे मन के विचार को देख। हे यीशु के पवित्र क्रूस, हर कष्टों से मुझे बचा। हे यीशु के पवित्र हृदय, मेरे दुश्मनों के हाथों से मुझे संभालकर रख। हे पवित्र क्रूस, अचानक और दुःखदायी मृत्यु से मेरी रक्षा कर तथा मुझे जीवन प्रदान कर। हे क्रूस पर मरे नाज़रेत के यीशु, सदा मुझपर दया कर। हे बधाई योग्य मेरे यीशु, क्रूस पर मरकर तीसरे दिन जी उठने वाले और पिता परमेश्वर से अधिकार प्राप्त करने वाले मेरे यीशु आपकी बढ़ाई हो। यह सच है कि यीशु क्रिसमस के दिन गौशाले में पैदा हुए।

यह सच है कि तीन राजाओं ने यीशु के पैदा होने के तेरहवे दिन अपनी भेंट यीशु को अर्पित की थी। यह सच है कि यीशु पुण्य शुक्रवार के दिन कलवारी पर्वत पर क्रूस पर मरे थे। यह सच है कि यीशु तीसरे दिन जी उठे थे। इसलिये यीशु को मेरा सम्मान। मुझे मेरे दुश्मनों से संभाल और सदा के लिये मेरा यीशु मुझ पर रहम करे। माता मरियम और संत यूसुफ मेरे लिए विनती करो। यीशु के मृत शरीर को क्रूस पर से उतारने वाले एवं उसको दफनाने वाले यूसुफ और निकोदेमुस मेरे लिए प्रार्थना करो। हे यीशु आपने अपने कष्टों द्वारा इस पापी संसार को मुक्त किया है. मुझे ऐसा बल दे कि मैं अपना क्रूस शांति से उठा कर चल सँकू और तेरे कष्टों द्वारा मैं अपने ऊपर आनेवाले सारे कष्टों पर विजय पा सँकू। आमीन। 

RELATED ARTICLES

No posts found!