September 9, 2024

हिन्दी

मसीह की आत्मा

हे मसीह की आत्मा मुझे पवित्र कर। 

हे मसीह के शरीर, मुझे मुक्ति प्रदान कर।

हे मसीह का रक्त, मुझे अनुप्राणित कर।

हे मसीह के बगल से निकले हुए जल, मुझे धो डाल।

हे मसीह की पीड़ा, मुझे शक्ति प्रदान कर।

हे भले यीशु, मेरी सुन।

तेरे घावों में मुझे छिपा।

मुझे तुझ से कभी अलग न होने दे।

मेरे दुष्ट शत्रु से मेरी रक्षा कर।

मेरी मृत्यु के समय, मुझे बुला।

मुझे तेरे पास आने दे।

ताकि मैं संतों और दूतों के साथ तेरी स्तुति करूँ, 

युग-युगों तक। आमीन।

RELATED ARTICLES

No posts found!