December 6, 2024

English Spanish Urdu हिन्दी

करो उस पे यक़ीन ईमान रखो

करो उस पे यक़ीन ईमान रखो
वह है ज़िंदा ख़ुदा यीशु नाम जपो

विश्वास से मांगो वह तुम्हारी सुनेगा
चलो उसकी डगर पे सही रास्ता मिलेगा

करो उस पे यक़ीन ईमान रखो
वह है ज़िंदा ख़ुदा यीशु नाम जपो

यीशु ने कहा दुनिया का नूर मैं हूं, जो मेरी पैरवी करेगा वह अंधेरे में न चलेगा बल्कि ज़िन्दगी का नूर पाएगा। मैं ही राह, हक़ और ज़िन्दगी हूँ। कोई मेरे वसीले के बग़ैर बाप के पास नहीं आता है। जो मुझ पर ईमान लाता है वह मुझ पर नहीं बल्कि उस पर ईमान लाता है जिसने मुझे भेजा है, और जो मुझे देखता है, वह उसे देखता है जिसने मुझे भेजा है। मैं नूर हो इस दुनिया में आया हूँ ताकि जो कोई मुझ पर ईमान लाए अंधेरे में न रहे।

वह ख़ुदा का है बेटा, तुम्हें प्यार करेगा
उसकी छांव में आओ वह हिफ़ाज़त करेगा

करो उस पे यक़ीन ईमान रखो
वह है ज़िंदा ख़ुदा यीशु नाम जपो

यीशु ने कहा और जो कुछ दुआ में ईमान के साथ माँगोगे वह सब तुम्हें मिलेगा, मांगो तुमको दिया जायेगा, ढूंढो तो पाओगे, दरवाजा खटखटाओ तो तुम्हारे लिये खोला जायेगा क्योंकि जो कोई मांगता है, उसे मिलता है और जो ढूंढ़ता है, वह पाता है और जो खटखटाता है, उसके लिए दरवाज़े खोल दिए जाएंगे।

दूर कर दो गुनाह को यीशु वादा करेगा
आसमानों की दुनिया में तुम्हें वह मिलेगा

करो उस पे यक़ीन ईमान रखो
वह है ज़िंदा ख़ुदा यीशु नाम जपो

विश्वास से मांगो वह तुम्हारी सुनेगा
चलो उसकी डगर पे सही रास्ता मिलेगा

करो उस पे यक़ीन ईमान रखो
वह है ज़िंदा ख़ुदा यीशु नाम जपो

RELATED ARTICLES

No posts found!