December 21, 2024

Spanish Urdu हिन्दी

थाईलैण्ड और मलेशिया में पाकिस्तानी मसीही शरणार्थियों की सहायता

थाईलैण्ड मलेशिया में पाकिस्तानी मसीही शरणार्थी - Pakistani Christian Refugees Thailand Malaysia - Catholic Television Hindi

एक उत्पीड़न से बचते हुए दूसरे उत्पीड़न से जीवन भर दौड़ते रहना, थाईलैंड और मलेशिया में रह रहे पाकिस्तानी मसीहियों का जीवन कुछ इस तरह का है। उन्होंने अपनी धन दौलत को, अपने प्रियजनों को और अपनी पहचानों को इन देशों में शरण पाने के लिए छोड़ दिया जो उन्हें केवल अवैध अप्रवासी ही मानते हैं। वे एक देश के अत्याचार और अन्य चुनौतियों से बच गए, परन्तु दूसरे देश में उन्हें और अधिक बाधाओं का सामना करना पड़ा।

बैंकॉक और कुआलालम्पुर में शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त शरण चाहने वालों के मामलों का आंकलन करने और उन्हें तीसरे देश में बसाने के लिए 3-4 वर्ष लगाते हैं। संयुक्त राष्ट्र को यह एहसास नहीं है कि इन असहाय और मनोवैज्ञानिक रूप से परेशान लोगों के लिए एक विदेशी भूमि पर अपने अस्तित्व को बचाए रखने के लिए प्रत्येक क्षण रोजगार के परमिट के बिना, नौकरी के बिना, बच्चों की शिक्षा के बिना, चिकित्सा सुविधा के बिना, और अपने परिवारों के लिए बिना किसी भोजन के कितना कठोर और सताने वाला समय होता है यह।

बहुत से असहाय पाकिस्तानी मसीही शरणार्थियों ने आत्महत्या के प्रयास किए हैं और कई पुनर्वास का इंतेज़ार करते करते मर जाते हैं। वे जो इतने भाग्यशाली हैं कि बच जाते हैं, अपने बच्चों और प्रियजनों के दैनिक दुखों को देखते हुए जीवित लाशों में परिवर्तित हो जाते हैं।

वे निरन्तर थाईलैण्ड या मलेशिया की पुलिस के द्वारा हिरासत में लिए जाने के डर में रहते हैं जो उन्हें अवैध अप्रवासी मानती है, और ऐसे गन्दे कैदगृहों में भेज दिए जाने के खतरों का सामना करते हैं जहाँ पर हालात मानवता से कोसों दूर हैं। जवान वयस्क से लेकर बुजुर्ग लोगों तक ऐसे भरे हुए कमरों में रहते हैं जहाँ पर जीवन के संघर्ष के लिए साँस भी मुश्किल से ही मिल पाता है।

उन्हें अपने अस्तित्व को बचाने के लिए हमारी सहायता की आवश्यकता है जब शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त तीसरे देशों में उनके पुनर्वास के निवेदनों का अध्ययन करता है। उन्हें भोजन, कपड़ों, अपने बच्चों की शिक्षा और चिकित्सा सुविधा की आवश्यकता है।

बाइबल का गलातियों 6:2 कहता है – “तुम एक दूसरे का भार उठाओ, और इस प्रकार मसीह की व्यवस्था को पूरी करो।”

परमेश्‍वर का वचन हमें हमारे सताए हुए मसीही विश्‍वासी भाइयों और बहनों के लिए लड़ना सिखाता है। हमारी प्रार्थना है कि परमेश्‍वर हमारी सहायता करे कि हम थाईलैण्ड और मलेशिया में रहने वाले हमारे पाकिस्तानी मसीही बहन भाइयों की सहायता करें और एक ऐसा चमत्कार हो कि तीसरे देशों में उनके पास सामान्य जीवन यापन करने के लिए मार्ग खुल जायें जहाँ पर उनके सिरों के ऊपर मसीह की आराधना करने पर तलवारें न लटकी हुई हों।

आप अपनी इच्छानुसार किसी भी मात्रा में अपने योगदान को नीचे दिए हुए बटन को क्लिक करने के द्वारा दे सकते हैं या हमसे हमारे बैंक के खाते के विवरण को पाने या और अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क कर सकते हैं।

अद मायोरेम देई ग्लोरियम – परमेश्वर की अधिक से अधिक महिमा के लिये। आमीन

RELATED ARTICLES

No posts found!