December 27, 2024

हिन्दी

सन्त फ़ौस्तीना की प्रार्थना

प्रार्थना के द्वारा आत्मा हर प्रकार के संघर्ष के लिए तैयार हो जाती है।  आत्मा किसी भी हालात में क्यों न हो, उसे प्रार्थना करनी चाहिए।“ जो आत्मा पवित्र और सुन्दर है, उसे प्रार्थना करना चाहिए नहीं तो, उसकी सुन्दरता नष्ट हो जायेगी; जो आत्मा सुन्दरता की कामना करती हो, उसे प्रार्थना करनी चाहिए, नहीं तो उसे सुन्दरता कभी प्राप्त नहीं होगी; जिस आत्मा का हाल ही में परिवर्तन हुआ, उसे प्रार्थना करना चाहिए, नहीं तो वह फ़िर से गिर जायेगी, एक पाप से घिरी आत्मा को भी प्रार्थना करनी चाहिए ताकि वह फ़िर से उठ सके। ऐसी कोई आत्मा नहीं जिसे प्रार्थना नहीं करनी चाहिए, क्योंकि हरेक कृपा प्रार्थना के द्वारा ही आत्मा तक पहुँचती है। आमीन।

RELATED ARTICLES

No posts found!