December 3, 2024

हिन्दी

परमेश्‍वर की महिमा हो

पिता की, और पुत्र की और पवित्र आत्मा की महिमा हो, जैसी वह आरम्भ में थी, अब है और सदैव, इस संसार के अन्त तक रहेगी। आमीन।

भोजन के बाद की विनती

भोजन के बाद की विनती पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा के नाम पर। आमीन। तेरे सब दानों के लिए हम लोग तेरा धन्यवाद करते हैं, हे सर्वशक्तिमान ईश्वर, जो सदा जीता और राज्य करता है। आमीन।

भोजन के पहले की विनती

भोजन के पहले की विनती पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा के नाम पर, आमीन। हे प्रभु हम लोगों को और अपने इन सब दानों को, जो हम तेरी भलाई से लेने पर हैं, आशीष दे।  हमारे प्रभु मसीह के द्वारा।  आमीन।

धर्म के चार बड़े सत्य

केवल एक ईश्वर है।   एक ईश्वर में तीन जन हैं, पिता, पुत्र और पवित्र आत्मा।   पुत्र ईश्वर हम लोगों के लिए मनुष्य बन गया, और क्रूस पर मर गया और जी उठा।   ईश्वर भले मनुष्य को अनन्त सुख, और बुरे मनुष्य को अनन्त दुःख देगा।