September 18, 2024

हिन्दी

हे हमारे स्वर्गवासी पिता

हे हमारे स्वर्गवासी पिता,

तेरा नाम पवित्र माना जाए,

तेरा राज्य आए,

तेरी इच्छा जैसे स्वर्ग मे पूरी होती है,

वैसे ही पृथ्वी पर पूरी हो,

हमारी रोज़ की रोटी आज हमें दे,

और जैसे हम आपने ऋणियों को क्षमा करते हैं वैसे ही हमारे ऋणों को क्षमा कर,

और हमें परीक्षा में मत डाल,

परन्तु दुष्ट से बचा।

क्योंकि राज्य, पराक्रम और महिमा सदा तेरे हैं।

आमीन।

RELATED ARTICLES

No posts found!