हे प्रज्ञा के प्रभु ईश्वर, तूने राजा सुलेमान को अपनी प्रज्ञा से भर दिया कि वे हर कार्य में तेरी इच्छा जान कर तेरी विशाल प्रजा का शासन कर सकें। तूने नबी दानिएल को अपना ज्ञान प्रदान किया कि वे न्यायाधीशों का भी न्याय कर सकें। मेरी विनम्र प्रार्थना है, तू मुझे अपनी प्रज्ञा प्रदान कर ताकि मैं तुझे तथा तेरी योजनाओं को समझ सकूँ और इस दुनिया के जीवन-यापन में तेरी इच्छा के अनुसार व्यवहार कर सकूँ। मुझे यह कृपा दे कि मैं तेरे द्वारा सृष्ट इस जगत के रहस्यों को समझ सकूँ तथा तेरी प्रतिज्ञाओं के योग्य बन सकूँ, हमारे प्रभु मसीह के द्वारा। आमीन।