September 8, 2024

हिन्दी

भयभीत व्यक्ति की प्रार्थना

हे प्रभु, आप सर्वव्यापी पिता हैं। आपके पुत्र, प्रभु यीशु मसीह ने एम्मानुएल बन कर हमारे बीच निवास किया। उन्होंने हमें आश्वास्न दिया है कि वे संसार के अन्त तक हमारे साथ रहेंगे। मैं विश्वास करता हूँ कि आप मेरे साथ है। आप वास्तव मैं मुझसे भी ज्यादा मेरे करीब हैं। मेरे हृदय से हर प्रकार का डर और भय भगा दीजिए ताकि मैं तेरी सन्तान होने की अनन्त कृपा में आनन्द मना सकूँ। मुझे यह कृपा दीजिए कि आपकी अदृश्य उपस्थिति को इस संकट के समय महसूस कर सकूँ। हमारे प्रभु मसीह के द्वारा। आमीन। 

RELATED ARTICLES

No posts found!