पूरे विश्व में करोड़ों लोगों को उद्धार के केवल एक ही सच्चे मार्ग और उनके लिए परमेश्वर के शर्तहीन और असीमित प्रेम के बारे में पता ही नहीं है। जब यीशु मसीह किसी के हृदय को स्पर्श करता है, तो उस व्यक्ति का जीवन आश्चर्यजनक तरीके से परिवर्तित हो जाता है! और यही कुछ अक्षरशः हम चाहते हैं। हमारा उद्देश्य मसीह के सन्देश को फैलाना और न्याय के दिन को उन सभी के लिए वास्तविक बना देना है जो अभी भी सत्य के प्रति जागरूक नहीं हैं।
हमारी आशा इस पृथ्वी के प्रत्येक खोए हुए व्यक्ति तक उसकी भाषा, जाति और राष्ट्रीयता की परवाह न करते हुए यीशु के सुसमाचार के साथ पहुँचना है। कैथोलिक होने के नाते हम तब तक सन्तुष्ट नहीं होंगे जब तक प्रत्येक व्यक्ति को यह जानकारी नहीं दे देते कि उनके उद्धार का सच्चा स्रोत यीशु मसीह, परमेश्वर के पुत्र की ओर से आता है और यह कि क्षमा सदैव उसमें ही उपलब्ध है। हमारे मिशन की प्रेरणा बाइबल का निम्नलिखित मूलपाठ है:
मत्ती 28:19– इसलिए तुम जाओ और सब जातियों के लोगों को चेला बनाओ
इस मिशन में हमारा पहला गंतव्य पाकिस्तान है जहाँ हम उन छोटे गांवों और शहरों में कैथोलिक सामुदायिक केन्द्रों को स्थापित करना चाहते हैं जहाँ पर कोई कैथोलिक कलीसिया नहीं है, क्योंकि वहाँ पर ऐसा कोई नहीं है जो उन लोगों को शिक्षा दे सके जो कैथोलिकों के रूप में जन्मे हैं, न ही कोई ऐसा है जो उन लोगों को यीशु मसीह के बारे में बताने में सक्षम हो जो दूसरे धर्मों से आते हैं।
ये कैथोलिक सामुदायिक केन्द्र बाइबल अध्ययनों का आयोजन करेंगे, कैथोलिक प्रेरणा को बैठकों में, खेल आयोजनो में, सभाओं में अगुवाई देंगे, और गहनता और गूढ़ता से परमेश्वर के वचन को जानने में लोगों की सहायता करेंगे और उन्हें अन्यों के साथ सुसमाचार साझा करने के ज्ञान से सुसज्जित करेंगे। अध्ययन कार्यक्रमों के अंश के रूप में, विद्यार्थियों को बाइबल, उनकी अपनी भाषाओं में सुसमाचार की व्याख्या करती हुई कैथोलिक पुस्तकें, सी डी और डी वी डी उपलब्ध कराई जाएंगी।
हमें आपकी कृपामयी और उदारता भरी भेंटों की आवश्यकता है जो हमें इन कैथोलिक सामुदायिक केन्द्रों को पाकिस्तान देश के विभिन्न भागों में स्थापित करने में सक्षम करेंगी। आप अपने योगदान को नीचे दिए बटन को क्लिक करके भेज सकते हैं, या यदि आप किसी अन्य तरीके से इस प्रक्रिया को पूरा करना चाहते हैं तो कृपया हमसे सम्पर्क करने में संकोच न करें।
अद मायोरेम देई ग्लोरियम – परमेश्वर की अधिक से अधिक महिमा के लिये। आमीन