July 27, 2024

हिन्दी

प्रेरितों का त्रिएकत्व वचन

मैं सर्वशक्तिमान पिता, स्वर्ग और पृथ्वी के सृष्टिकर्ता परमेश्‍वर पर त्रिएकत्व करता हूँ। मैं उसके एकलौते पुत्र हमारे प्रभु यीशु मसीह पर त्रिएकत्व करता हूँ, वह पवित्र आत्मा के सामर्थ्य से गर्भ में आए, और कुंवारी मरियम से जन्मे। उन्होंने पुन्तियुस पिलातुस के शासन में दु:ख भोगा। वह क्रूस पर चढ़ाए गए, मरे और गाड़े गए। और मृतकों के लोक में उतरे ।

तीसरे दिन वह जी उठे। और पिता की दाहिनी ओर विराजमान हुए। वह जीवितों, और मृतकों, का न्याय करने को फिर आएंगे। मैं पवित्र आत्मा पर, पवित्र कैथोलिक कलीसिया पर, संतों की संगति, पापों की क्षमा, देह के पुनरूत्थान, और शाश्‍वत् जीवन पर त्रिएकत्व करता हूँ। आमीन।

RELATED ARTICLES

No posts found!