October 8, 2024

हिन्दी

स्वर्ग की रानी

हे स्वर्ग की रानी, आनन्द कर। अल्लेलूया। जिनको तूने पैदा किया। अल्लेलूया। वह अपने कथनानुसार जी उठे। अल्लेलूया। ईश्वर से हमारे लिये प्रार्थना कर। अल्लेलूया । आनन्द मना और प्रसन्न हो, हे कुँवारी मरियम। अल्लेलूया। प्रभु सचमुच जी उठे। अल्लेलूया। हे ईश्वर, तूने अपने पुत्र हमारे प्रभु यीशु मसीह के पुनरूत्थान द्वारा संसार को आनन्द दिया… Continue reading स्वर्ग की रानी

याद कर विनती

याद कर, हे परम दयालु कुँवारी मरियम, कि यह कभी सुनने में नहीं आया कि कोई तेरी मदद माँगने और तेरी विनतियों की सहायता खोजने तेरे पास आया और तुझसे असहाय छोड़ा गया हो।  हे कुँवारियों की कुँवारी, हे मेरी माँ, इसी आसरे से मैं तेरे पास दौड़ आता हूँ, और कराहते हुए पापी के… Continue reading याद कर विनती

कुँवारी मरियम से आवान प्रार्थना

हे प्रभु! हम पर दया कर। हे मसीह ! हम पर दया कर। हे प्रभु ! हम पर दया कर। हे मसीह ! हमारी प्रार्थना सुन। हे मसीह! हमारी प्रार्थना पूर्ण कर। हे स्वर्गवासी पिता ईश्वर ! हम पर दया कर। हे पु़त्र ईश्वर, दुनिया के मुक्तिदाता ! हम पर दया…. हे पवित्र आत्मा ईश्वर… Continue reading कुँवारी मरियम से आवान प्रार्थना