जनवरी 31, 2026

हिन्दी

भोजन से पहले धन्यवाद

हे प्रभु, हमें और इन उपहारों को आशीषित कर, जिन्हें हम आपकी उदारता से प्राप्त करने पर हैं, हमारे प्रभु मसीह के द्वारा । आमीन।

संकट के समय प्रार्थना

हे प्रभु पददलितों के आश्रय और हमारा शरणस्थान, मैं विश्वास करता हूँ कि संकट के समय आप मुझे अपने तम्बू में सुरक्षित रखते हैं। बाढ़ कितनी ऊँची क्यों न उठे, किन्तु जलधारा आप पर भरोसा रखने वाले को नहीं छू पायेगी। मुझे ज्ञात है कि आप मेरा दाहिना हाथ पकड़ कर मेरी सहायता करने का… संकट के समय प्रार्थना पढ़ना जारी रखें

माता पिता के लिए बच्चों की प्रार्थना

हे प्रभु, मैं अपने माता पिता के लिए तुझे धन्यवाद देते हुए, प्रार्थना करता हूँ कि उन पर तेरा अनुग्रह सदैव बना रहे। उन्हें तूने अपनी योजना का सहभागी बनाया। उन पर अपनी कृपादृष्टि डाल ताकि वे हमेशा तुझसे सयुक्त रहें। उन्हें हर बुराई तथा विपत्ति से बचाए रख। उन्हें अपनी ज़िम्मेदारियों को कर्त्तव्यनिष्टा तथा… माता पिता के लिए बच्चों की प्रार्थना पढ़ना जारी रखें

भोजन के पहले की विनती

भोजन के पहले की विनती पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा के नाम पर, आमीन। हे प्रभु हम लोगों को और अपने इन सब दानों को, जो हम तेरी भलाई से लेने पर हैं, आशीष दे।  हमारे प्रभु मसीह के द्वारा।  आमीन।