जनवरी 30, 2026

हिन्दी

रोगी की प्रार्थना

हे पिता ईश्वर, आपने हमारी सृष्टि की और प्रभु यीशु मसीह के द्वारा हमारा मुक्तिकार्य संपन्न किया! हम आप में ही जीते और बढ़ते हैं! आपकी करुणा तथा दया का हम अनुभव करते आये हैं! इस रोगावस्था में मैं आपको पुकारता हूँ! मैं अपने तन-मन को आपके चरणों में समर्पित करता हूँ! मेरा विश्वास है… रोगी की प्रार्थना पढ़ना जारी रखें

क्यों परमेश्‍वर ने हमारी सृष्टि की?

परमेश्‍वर ने हमें अपने स्वतंत्र और निस्वार्थ प्रेम में हो कर रचा है।   जब एक व्यक्ति प्रेम करता है, तो उसका हृदय बहता फ़व्वारा बन जाता है। वह अपने आनन्द को दूसरों के साथ साझा करना चाहता है। वह इसे अपने सृष्टिकर्ता से प्राप्त करता है। यद्यपि परमेश्‍वर एक रहस्य है, परन्तु फिर भी… क्यों परमेश्‍वर ने हमारी सृष्टि की? पढ़ना जारी रखें