जनवरी 31, 2026

हिन्दी

भजन संहिता 123 – राहत के लिए प्रार्थना

भजन संहिता 123 – राहत के लिए प्रार्थना हे परमेश्वर, मैं ऊपर आँख उठाकर तेरी प्रार्थना करता हूँ तू स्वर्ग में राजा के रूप में विराजता है दास अपने स्वामियों के ऊपर उन वस्तुओं के लिए निर्भर रहा करते हैं जिसकी उनको आवश्यकता है दासियाँ अपनी स्वामिनियों के ऊपर निर्भर रहा करती हैं इसी तरह… भजन संहिता 123 – राहत के लिए प्रार्थना पढ़ना जारी रखें

परमेश्वर वह पाप भी देखता है जो हम एकांत में करते हैं

भजन संहिता 139:13 – हे यहोवा, तूने मेरी समूची देह को बनाया। तू मेरे विषय में सबकुछ जानता था जब मैं अभी माता की कोख ही में था। यहोवा इस ब्रह्मांड का निर्माता है। एक भी कण या एक भी पत्ता उसकी इच्छा के बिना हिल भी नहीं सकता है। हम उसे देख नहीं सकते हैं… परमेश्वर वह पाप भी देखता है जो हम एकांत में करते हैं पढ़ना जारी रखें