भजन संहिता 139:13 – हे यहोवा, तूने मेरी समूची देह को बनाया। तू मेरे विषय में सबकुछ जानता था जब मैं अभी माता की कोख ही में था। यहोवा इस ब्रह्मांड का निर्माता है। एक भी कण या एक भी पत्ता उसकी इच्छा के बिना हिल भी नहीं सकता है। हम उसे देख नहीं सकते हैं… परमेश्वर वह पाप भी देखता है जो हम एकांत में करते हैं पढ़ना जारी रखें
परमेश्वर वह पाप भी देखता है जो हम एकांत में करते हैं