जनवरी 31, 2026

हिन्दी

स्वर्ग की रानी

हे स्वर्ग की रानी, आनन्द कर। अल्लेलूया। जिनको तूने पैदा किया। अल्लेलूया। वह अपने कथनानुसार जी उठे। अल्लेलूया। ईश्वर से हमारे लिये प्रार्थना कर। अल्लेलूया । आनन्द मना और प्रसन्न हो, हे कुँवारी मरियम। अल्लेलूया। प्रभु सचमुच जी उठे। अल्लेलूया। हे ईश्वर, तूने अपने पुत्र हमारे प्रभु यीशु मसीह के पुनरूत्थान द्वारा संसार को आनन्द दिया… स्वर्ग की रानी पढ़ना जारी रखें

दूत संवाद

प्रभु के दूत ने मरियम को सन्देश दिया। और वह पवित्र आत्मा से गर्भवती हुई। प्रणाम मरियम……… देख, मैं प्रभु की दासी हूँ। तेरा कथन मुझमें पूरा हो। प्रणाम मरियम……….. और शब्द देह बना। और हमारे बीच में रहा। प्रणाम मरियम………. हे ईश्वर की पवित्र माँ, हमारे लिए प्रार्थना कर। कि हम मसीह की प्रतिज्ञाओं… दूत संवाद पढ़ना जारी रखें