जनवरी 31, 2026

हिन्दी

हे हमारे स्वर्गवासी पिता

हे हमारे स्वर्गवासी पिता, तेरा नाम पवित्र माना जाए, तेरा राज्य आए, तेरी इच्छा जैसे स्वर्ग मे पूरी होती है, वैसे ही पृथ्वी पर पूरी हो, हमारी रोज़ की रोटी आज हमें दे, और जैसे हम आपने ऋणियों को क्षमा करते हैं वैसे ही हमारे ऋणों को क्षमा कर, और हमें परीक्षा में मत डाल,… हे हमारे स्वर्गवासी पिता पढ़ना जारी रखें

सुबह की स्तुति भेंट

प्यारे प्रभु, मुझे नहीं पता है कि आज मेरे साथ क्या कुछ घटित होगा। मैं केवल इतना जानता हूँ कि ऐसा कुछ भी मेरे नहीं होगा जो आपके द्वारा पहले से नहीं देख लिया गया है और जो शाश्‍वतकाल से मेरी सर्वोत्तम भलाई के लिए निर्देशित न किया गया हो। मैं आपके पवित्र और अथाह… सुबह की स्तुति भेंट पढ़ना जारी रखें

भोजन से पहले धन्यवाद

हे प्रभु, हमें और इन उपहारों को आशीषित कर, जिन्हें हम आपकी उदारता से प्राप्त करने पर हैं, हमारे प्रभु मसीह के द्वारा । आमीन।

भोजन उपरान्त धन्यवाद

हे सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर, हम आपकी सभी भलाइयों के लिए आपका धन्यवाद देते हैं, जो इस संसार में बिना किसी अन्त के रहता और राज्य करता है। आमीन। त्रिएकत्वयोग्य दिवंगत प्राणियों की आत्माएँ, परमेश्‍वर की दया के द्वारा, शान्ति से विश्राम करें। आमीन।

प्रेरितों का त्रिएकत्व वचन

मैं सर्वशक्तिमान पिता, स्वर्ग और पृथ्वी के सृष्टिकर्ता परमेश्‍वर पर त्रिएकत्व करता हूँ। मैं उसके एकलौते पुत्र हमारे प्रभु यीशु मसीह पर त्रिएकत्व करता हूँ, वह पवित्र आत्मा के सामर्थ्य से गर्भ में आए, और कुंवारी मरियम से जन्मे। उन्होंने पुन्तियुस पिलातुस के शासन में दु:ख भोगा। वह क्रूस पर चढ़ाए गए, मरे और गाड़े… प्रेरितों का त्रिएकत्व वचन पढ़ना जारी रखें

पश्चाताप के कार्य

हे मेरे परमेश्‍वर, आपके प्रति अपराध करने के कारण मैं अपने हृदय से क्षमा प्रार्थी हूँ और आपके न्याय से भरे हुए दण्ड के कारण मैं अपने सभी पापों से घृणा करता हूँ, परन्तु सबसे अधिक इसलिए क्योंकि मैंने आपका अपराध किया है, हे मेरे परमेश्‍वर, क्योंकि आप पूर्ण रूप से भले और मेरे सारे… पश्चाताप के कार्य पढ़ना जारी रखें

पवित्र रानी की जय हो

पवित्र रानी की जय हो, दया की माँ हमारा जीवन, हमारी मिठास और हमारी आशा। हम तुझे पुकारते हैं, हव्वा की नम्र निर्वासित की हुई सन्तान: तुझे हम अपनी आहें, विलाप और इस आँसू की घाटी में अपनी चिल्लाहट को भेजते हैं। अब मुड़, सबसे कृपालु अधिवक्ता, तेरी दया की आँखें हमारी ओर लगे, और… पवित्र रानी की जय हो पढ़ना जारी रखें

परमेश्‍वर की महिमा हो

पिता की, और पुत्र की और पवित्र आत्मा की महिमा हो, जैसी वह आरम्भ में थी, अब है और सदैव, इस संसार के अन्त तक रहेगी। आमीन।

जीवनदायी मसीह

मसीह का आत्मा, मुझे पवित्र कर, मसीह का शरीर, मेरी मुक्ति हो, मसीह का लहू, मुझे आपका दाखरस पीने दे, मसीह की ओर से पानी बह रहा है, मुझे धो कर शुद्ध कर, मसीह का दु:ख भोग, मुझे सामर्थ्य दे, दयालु यीशु, मेरी प्रार्थना को सुन, मुझे अपने ज़ख्मों में छिपा ले, अपने अपनी निकटता… जीवनदायी मसीह पढ़ना जारी रखें

हे पवित्र आत्मा, हमारे हृदय में आ

हे पवित्र आत्मा, हमारे हृदय में आ। अपनी स्वर्गीय ज्योति की एक किरण हमें भेज देने की कृपा कर। हे दरिद्रों के पिता, वरदानों के दाता, हमारे हॄदय की ज्योति। हमारे पास आने की कृपा कर।  तू है सर्वोत्तम सान्त्वना-दाता, तू है हमारी आत्मा का प्रिय पाहुना, तू है प्रात:कालीन ओस जैसा सुखदायक। परिश्रम में… हे पवित्र आत्मा, हमारे हृदय में आ पढ़ना जारी रखें